Posts

Showing posts from December, 2010

माई मुझे बसंती ओढा दे - Desh Ratna

Image
माई मुझे बसंती ओढा दे कालकूट का विष पिला दे, छीन ले ये बंसी मुझसे, पाञ्चजन्य मेरे हाथ थमा दे .. रास मुझे अब रास ना आये, मोरपखा न मुझे सोहाए पैंजनिया अब तोड़ दे माई सुदर्शन मेरे हाथ थमा दे..

मैं हिन्दू तू मुसलमाँ - Desh Ratna

Image
मैं हिन्दू तू मुसलमाँ, देखना इस रहगुज़र से कोई इन्सां न गुजरने पाये..

वैचारिक मंथन - Desh Ratna

Image
- पुरानी मान्यताएं समाप्त हो रही हैं. पर नए मूल्यों का निर्माण करने में हम अभी भी असफल रहे हैं. परिणाम ये हुआ है कि एक वर्ग संघर्ष देखने को मिलता है.. एक परीखा एक खाई एक दीवार सी बन गयी है इंसान और इंसान के दरमयान.. कहीं आंग्ल भाषा अव्वल और आधुनिक होने का पैमाना बन गाया है तो कहीं कीमती कपड़ों ने विचारों के लिबास को कौड़ी के मोल का भी नहीं छोड़ा है.. बानर से आदमी एक वीराम ! योगेश्वर से सारथी एक वीराम ! महामानव कब तैयार होगा ??