I AM A LOVER - Desh Ratna

मैं प्रेम करता हूँ हाँ मैं प्रेम करता हूँ उन तमाम लोगों से जो एस इस्तेहारी दुनिया में भीड़ का हिस्सा नहीं हैं. उन तमाम लोगों से जो धरा के विपरीत तैरना जानते हैं. उनसे जिन्हें जूली के नृत्य से पहले कूली की पीड़ा दिखती है. और उनसे जिन्हें अपने होने का विश्वास है. हाँ मैं प्रेम करता हूँ...