I AM A LOVER - Desh Ratna

मैं प्रेम करता हूँ
हाँ मैं प्रेम करता हूँ उन तमाम लोगों से जो एस इस्तेहारी दुनिया में भीड़ का हिस्सा नहीं हैं.
उन तमाम लोगों से जो धरा के विपरीत तैरना जानते हैं.
उनसे जिन्हें जूली के नृत्य से पहले कूली की पीड़ा दिखती है.
और उनसे जिन्हें अपने होने का विश्वास है.
हाँ मैं प्रेम करता हूँ...
Comments
we all appreciate ur work and efforts...may GOD bless u always....nd plz keep writing
u r a winner....the real hero....we miss u Baba....miss u lot