मैं प्रेम करता हूँ हाँ मैं प्रेम करता हूँ उन तमाम लोगों से जो एस इस्तेहारी दुनिया में भीड़ का हिस्सा नहीं हैं. उन तमाम लोगों से जो धरा के विपरीत तैरना जानते हैं. उनसे जिन्हें जूली के नृत्य से पहले कूली की पीड़ा दिखती है. और उनसे जिन्हें अपने होने का विश्वास है. हाँ मैं प्रेम करता हूँ...
Comments