मैं प्रेम करता हूँ हाँ मैं प्रेम करता हूँ उन तमाम लोगों से जो एस इस्तेहारी दुनिया में भीड़ का हिस्सा नहीं हैं. उन तमाम लोगों से जो धरा के विपरीत तैरना जानते हैं. उनसे जिन्हें जूली के नृत्य से पहले कूली की पीड़ा दिखती है. और उनसे जिन्हें अपने होने का विश्वास है. हाँ मैं प्रेम करता हूँ...
' भारत विश्व गुरु की भूमिका में अनादी काल से सत्य की तलाश में पथीकों को मार्ग प्रशस्त करता आ रहा है.. इसी कड़ी में नया अध्याय जोड़ते हुए वर्तमान विश्व सुंदरी (THE CURRENT MISS UNIVERSE STEFANIA FERNANDEZ) को ८ जुलाई २०१० को विहंगम योग के ज्ञान से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.. दीक्षा लेने के उपरान्त उनके शब्द थे - "ये वो उपहार लेकर जा रही हूँ जो मुझसे कोई नहीं ले सकता" जय सदगुरुदेव !.
Comments